Jabalpur News: ईओडब्ल्यू एसपी के पास पहुंचा कांग्रेस पार्षद दल, मेयर की घेराबंदी तेज

Jabalpur News: Congress councilor group reached EOW SP, siege of mayor intensified

Jabalpur News: ईओडब्ल्यू एसपी के पास पहुंचा कांग्रेस पार्षद दल, मेयर की घेराबंदी तेज

आर्य समय संवाददाता,जबलपुर। नगर निगम जबलपुर में 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत प्राप्त राशि के उपयोग को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने गंभीर सवाल उठाए हैं। कांग्रेस पार्षद दल ने नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को एक ज्ञापन सौंपकर मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा ने बताया कि वर्ष 2023-24 में नगर निगम को वायु गुणवत्ता सुधार एवं शहर विकास के लिए 15वें वित्त आयोग के तहत करोड़ों रुपये की राशि प्राप्त हुई थी। इस राशि से नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के अंतर्गत तकनीकी विशेषज्ञ सलाहकार एवं एमआईएस सलाहकारों की नियुक्ति की गई थी। कांग्रेस पार्षदों का आरोप है कि इन सलाहकारों को भुगतान के नाम पर भारी गड़बड़ी की गई है।

नेता प्रतिपक्ष अमरीश मिश्रा के अनुसार, नगर निगम द्वारा सलाहकारों को कटौती पश्चात् लगभग ₹1.77 करोड़ का भुगतान किया गया, जबकि इनकी ही सलाह पर तीन स्थानों पर एयर क्वालिटी मॉनीटर लगाए गए, जिनकी लागत ₹2.80 करोड़ बताई गई है। पार्षदों का आरोप है कि सलाहकारों की नियुक्ति में पारदर्शिता नहीं बरती गई और कुल कार्य के 65 प्रतिशत का भुगतान पहले ही कर दिया गया, जो संदेहास्पद है।

देखिए वीडियो-

https://youtu.be/i-R3eDlDz2M?si=V7H0CziSVRi0KgMI

उन्होंने आगे कहा कि सलाहकारों को किस तारीख को कितना भुगतान किया गया, उसकी विस्तृत जानकारी की जांच की जाए और दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अन्वेषण ब्यूरो सुनील कुमार पाटीदार ने ज्ञापन प्राप्त कर मामले की जांच का आश्वासन दिया है।